Vinay Patel

Add To collaction

जीवन दर्शन

शीर्षक :- जीवन मूल्य

करें जीवन में एक विचार
होते हैं जीवन मूल्य हमार

समझे पीड़ा दूसरों की
जीवन कर्तव्य है हमार

सत्य अहिंसा और विवेक
जीवन मूल्य होते हैं हमार

करें इमानदारी से अपना कार्य
प्रेरणा स्रोत होती है हमार

द्वेष लोभ और लालच को
को त्यागो जीवन से हमार

एक आशा के साथ जीता हूं मैं आज
बनेगा मेरा विश्व सर्वश्रेष्ठ आज

सबसे बढ़कर जीवन मूल्य हमारा आज
जगाए हृदय में हमारे प्रभु को आज



   10
1 Comments